Farmer Protest: दिल्ली की सीमाओं पर करीब ढाई महीने से किसान कृषि कानूनों (Agricultural law) के खिलाफ डटे हुए हैं. बीच का कोई भी रास्ता निकलता नहीं दिखाई दे रहा है, किसानों की जिद है जब तक कानून वापस नहीं होंगे तब तक घर वापस नहीं लौटेंगे, सरकार कानून वापस लेने को तैयार नहीं है, इस बीच किसानों का आगे का प्लान क्या है, और किसान मौजूदा वक्त में कैसे डटे हैं, इन्ही सभी सवालों के साथ पर बलदेव सिंह सिरसा (Baldev Singh Sirsa) से Jansatta के रिपोर्ट रोहन रुंजय (Rohan Runjay) की खास बातचीत की है, वीडियो देखिए