संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी Rail Roko Andolan का असर पूरे दिन देखने को मिला। देशभर में इस आंदोलन का असर 150 जगहों पर देखने मिला और 50 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई। पंजाब-हरियाणा समेत Uttar Pradesh के कई इलाकों में इसका खास असर देखने मिला। किसानों के आंदोलन से Noida Expresway पर लंबे समय तक जाम लगा रहा। इधर पीलीभीत में भी किसानों के चलते कई ट्रेनें 40 से 45 मिनट की देरी से चल रही थी। उत्तर प्रदेश में मथुरा, बरेली, हापुड़ सहित कई इलाकों में रेल रोको आंदोलन का असर देखने मिला।