किसान आंदोलन से 150 जगहों पर 50 ट्रेनें प्रभावित,यात्री हलकान। Kisan Andolan। Rail Roko Andolan

Amar Ujala 2021-10-18

Views 171

संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी Rail Roko Andolan का असर पूरे दिन देखने को मिला। देशभर में इस आंदोलन का असर 150 जगहों पर देखने मिला और 50 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई। पंजाब-हरियाणा समेत Uttar Pradesh के कई इलाकों में इसका खास असर देखने मिला। किसानों के आंदोलन से Noida Expresway पर लंबे समय तक जाम लगा रहा। इधर पीलीभीत में भी किसानों के चलते कई ट्रेनें 40 से 45 मिनट की देरी से चल रही थी। उत्तर प्रदेश में मथुरा, बरेली, हापुड़ सहित कई इलाकों में रेल रोको आंदोलन का असर देखने मिला।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS