स्कूल में हुई पीटीएम
कोविड गाइडलाइन की पालना पर फोकस
मास्क लगाकर आना होगा स्कूल
प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल शुरू करने के बाद अब सोमवार से कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं भी शुरू की जानी हैं। इसके लिए सभी स्कूलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कक्षाएं शुरू करने से सभी सरकारी स्कूलों में रविवार को पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों की समझाइश की गई कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजे साथ ही उनसे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए गए। उन्हें कोविड गाइडलाइन की जानकारी भी दी गई। साथ ही उनसे सुझाव भी लिए गए। गौरतलब है कि स्कूल में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। खास बात यह है कि 6 से 8वीं के छात्र पहले की तुलना में करीब आधा घंटे देरी से यानि 10.30 बजे आएंगे। जबकि छुट्टी एक घंटे पहले यानि शाम 4.30 बजे के बजाय 3 बजे ही हो जाएगी।