IND vs ENG : भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिला ICC का बड़ा अवॉर्ड

NewsNation 2021-02-08

Views 31

ऋषभ पंत के लिए वक्त काफी अच्छी चला रहा है क्योंकि उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया में शानदार पारी खेली जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट में अपने बल्ले से ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. अब आईसीसीई ने पंत को खास सम्मान दिया है. ऋषभ पंत को अब आईसीसी ने मंथ ऑफ द प्लेयर का अवॉर्ड दिया है. कुछ दिन पहले विजेताओं की घोषणा हो गई थी लेकिन अब आईसीसीई ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस अवॉर्ड के लिए चुने गए थे. ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन की पारी के चलते इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए थे, जबकि जोए रूट ने श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रन की पारी खेली थी. तीसरे उम्मीदवार आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन और यूएई के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे. इन सभी के बीच पंत ने बाजी अपने नाम की.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS