भारत और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है. भारत इस वक्त सीरीज मे 2-1 से आगे है और इस टेस्ट को जीत या ड्रॉ कर वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक वीडियो मैदान से सामने आया है. पंत इस वीडियो में स्टंट करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में पंत के साथ कप्तान विराट कोहली भी दिख रहे हैं जो पंत के इस स्टंट को देख हंस रहे हैं. पंत मैदान पर लेटे हुए थे और उन्होंने फिल्मी स्टाइल में स्टंट करते हुए खुद को ऊपर उठाया और स्टंट किया.