इंदौर में कांग्रेसियो द्वारा पार्षद उम्मीदवारों को कुरान की कसम खिलाने का एक वीडियो जमकर वाइरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में घमासान मच गया है। जहां एक और मुस्लिम समाज के रहनुमा इससे नाराज बताये जा रहे हैं, वही बीजेपी पार्टी भी इसकी आलोचना कर रही है कि क्या राजनीति में इस तरह धर्म का सहारा लेना ठीक है ? कहते हैं सियासत में कसमे वादे चलते नहीं है, लेकिन छोड़ा भी नहीं जाता है।दरअसल चन्दन नगर में कांग्रेसी जलसा था और उसमे कांग्रेस के पार्षद के उम्मीदवारों को शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कुरआन की कसम खिलवादी गई.जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो से जहा एक और मुस्लिम इलाको में लोगो ने नाराजगी जताई है,वही महजबी रहनुमा भी इससे काफी नाराज नजर आ रहे हैं।साथ ही राजनितिक गलियारों में हलचल मच गई है।दरअसल चन्दन नगर इलाके में कांग्रेस के एक जैसे में पार्षद के उम्मदवारो को विनय बाकलीवाल ने कुरआन की कसम खिलाकर कहा कि जिसे भी टिकिट मिलेगा सबको उसकी मदद करना है। और दोहराते हुए कहा कि कुरान की कसम खाइये जिसे टिकिट मिलेगा सब उसकी मदद करेंगे।