तीर्थ नगरी मथुरा वृंदावन में हर दिन हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए आते हैं। लचर ट्रैफिक व्यवस्था लोगों के लिए मुसीबत बनकर खड़ी हो जाती है। लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े होना लाजमी है।
कान्हा की नगरी में हर कोई अपने मन में अच्छी छवि लेकर आता है। मथुरा वृंदावन में आने से पहले यह सोचता है कि भगवान का दीदार उसको समय पर हो जाए लेकिन इन दिनों मथुरा के साथ-साथ वृंदावन भी जाम के झाम से जूझ रहा है। वृंदावन की ओर रुख करती हजारों श्रद्धालुओं की गाड़ियां जाम में घंटों फंसी रह जाती हैं और यहां आने वाले यात्रियों के लिए जाम दिनों-दिन परेशानी का सबब बनता जा रहा है। वृंदावन-मथुरा एवं पानीगांव पुल संपर्क मार्ग पर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। घंटों गाड़ियां जाम में फंसी रहती हैं और इन गाड़ियों में फंसे लोग भी इस जाम के झाम से जूझते हैं। वृंदावन में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां आना तो कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर आ रहा था और ना ही किसी भी पुलिसकर्मी ने इस जाम के झाम को खुलवाने की जहमत उठाई। दो किलोमीटर लंबे जाम में सैकड़ों वाहन फसे दिखे।
जाम में फंसे विपिन नाम के यात्री ने बताया कि करीब आधे घंटे से जाम में फंसा हुआ हूँ। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। वृंदावन मार्ग पर यह जाम लगा हुआ है।