Deep Sidhu, accused in the violence on the Red Fort and hoisting of religious flags, is now in police custody. Tis Hazari Court of Delhi has sent Deep Sidhu in 7-day police custody. The police had asked for a 10-day custody from the court, but the court has sent Deep Sidhu in a seven-day custody. However, the police told the court that Deep Sidhu was arrested from Karnal and further remand of Deep Sidhu may be needed.
लालकिले पर हुई हिंसा और धार्मिक झंडे फहराने के मामले में आरोपी दीप सिद्धू अब पुलिस कस्टडी में है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दीप सिद्धू को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सात दिन की कस्टडी में दीप सिद्धू को भेजा है. हालांकि पुलिस ने कोर्ट से कहा कि दीप सिद्धू को करनाल से अरेस्ट किया गया और आगे भी दीप सिद्धू के रिमांड की जरूरत हो सकती है.
#DeepSidhu #RedFortViolence #oneindiahindi