शाजापुर। अकोदिया में किक्रेट खेलने की बात को लेकर युवकों में झगड़ा हो गया था। विवाद में वर्ग विशेष के युवकों को ने एक युवक के साथ डंडों से मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर तीन को हिरासत में ले लिया। विवाद के बाद अकोदिया में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रोहित जाट 25 वर्ष निवासी अकोदिया और आरोपित पक्ष के युवक का क्रिकेट खेलने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर आरोपित पक्ष के पांच युवकों ने रोहित के साथ मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई। मामले में आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अकोदिया थाने का घेराव किया। देर रात तक वह थाने के बाहर ही डटे रहे। मामले में टीआई अवधेष शेषा ने बताया कि विवाद के मामले में करीब आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। कुछ आरोपितों को हिरासत में भी ले लिया है।