रेलवे स्टेशन पर सो रहे गरीब परिवार का पाँच वर्षीय बच्चा हुआ चोरी
#Railway station par #So rahe garib parivar ka #Baccha chori
मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन परिसर में फुटपाथ पर सो रहे परिवार का पांच वर्षीय बच्चा चोरी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।ममला कटरा कोटवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन परिसर का है।जहाँ पर सोनभद्र से चंदन अपनी पत्नी और बच्चो के साथ सुलभ काम्प्लेक्स के पास फुटपाथ पर सोया था।तभी देर रात मोटरसाइकिल सवार लोग पहुचे और बच्चे को ले कर लापता हो गये।घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने पहले जीआरपी को दिया।वहां से उन्हें कटरा कोतवाली भेजा गया।जहां पर चंदन की पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश की जा रही है।पुलिस के मुताबिक परिवार भिक्षावृत्ति करके जीवनयापन करता है।सीओ सिटी का कहना है कि मामले में बच्चे की तलाश की जा रही है।