प्रयागराज: स्कूल से पढ़कर घर जा रही छात्रा ट्रक ने कुचला, मौके पर ही छात्रा की मौत

Bulletin 2021-02-10

Views 20

प्रयागराज/ प्रतापगढ़ । ट्रक के कुचलने से छात्रा की मौत भाग रहे ट्रक को दौड़ा कर ग्रामीणों ने पकड़ा मौके पर पहुंची पुलिस । सेजल 16 पुत्री महेंद्र कुमार यादव निवासी परमी पट्टी थाना कधंई प्रतापगढ़ पट्टी बाईपास स्थित सेंट JBS कन्वेंट स्कूल मैं कक्षा आठ की छात्रा है स्कूल पढ़ने आई थी दोपहर छुट्टी होने के बाद वह घर जा रही थी जैसे ही बाईपास स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने पहुंची बगल खड़ी एक ट्रक ने अपना गेट खोला उससे टकराकर साइकिल से गिर पड़ी सामने से आ रही ट्रक उसके ऊपर चढ़ा दिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना को देख कर के अगल बगल के लोग दौड़े दुर्घटना करके भाग रहे ट्रक को कुछ दूर पर लोगों ने दौड़ाकर के पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे । पुलिस मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था में जुटी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS