शाजापुर। इस बार आवक व कमाई के मामले में अनाज तथा फल-सब्जी मंडी दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। दरअसल, पिछले सत्र के मुकाबले वर्तमान सत्र में आवक के मामले दोनों मंडियों में 81 फीसद तक ज्यादा इजाफा हुआ है, जबकि इस बीच कोरोना काल का भी साया रहा। शहर के एबी रोड स्थित कृषि उपज मंडी में आसपास के 100 गांवों के किसान अपनी उपज विक्रय करने आते हैं। यहां पर यूं तो सालभर ही चहल-पहल बनी रहती है, लेकिन वर्षाकाल में आवक लुढ़कने से रौनक कुछ कम हो जाती है। मंडी में आवक की बात करें तो सोयाबीन, गेहूं, चना, मसूर, सरसों, धनिया, मक्का आदि उपज विक्रय के लिये आती हैं।