शाजापुर। भारतीय जनता पार्टी मंडल मोहन बड़ौदिया में सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई इसी प्रकार ग्राम केंद्र मोहन बड़ौदिया में भी बूथ पर पुण्यतिथि मनाई गई जिसमे आज नगर के प्रभारी श्री तेजसिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष श्री जगदीश जी पाल जिला मंत्री मुरली जी सोनी मंडल महामंत्री संदीप पाटीदार मानशिंग पाल भगवान सिंह राजपूत कैलाश बैरागी जुगल पतिदार मंगेश कारपेंटर जगदीश पतिदार मोहन बैरागीहर्षित तेजरा मुकेश मालवीय बैठक का संचालन नगर बूथ अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी ने किया व आभार मनीष प्रजापति ने किया