Trinamool Congress (TMC) supremo and West Bengal Chief Mamata Banerjee on Thursday said she is "110 per cent confident" of winning the upcoming state assembly election. Speaking at the India Today Conclave East 2021 in Kolkata, she said her party will win at least 221 seats in the assembly elections.Watch video,
इस साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पश्चिम बंगाल का चुनावी मौहाल अपने चरम पर है. जमकर रैलियां हो रही हैं. इस बीच इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव 2021 का कोलकाता में आयोजन किया गया. इस मंच पर बंगाल के राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. ममता बनर्जी ने दावा किया कि इस चुनाव में उनकी सीटें 221 से कम नहीं आएंगी. देखें वीडियो
#MamataBanerjee #WestBengal #TMC