India will raise the issue of the strategically-located Depsang area in Ladakh with China in the next round of corps commander-level talks, amidst some concerns it may have squandered its major bargaining leverage by agreeing to vacate the Kailash range heights for just the Pangong Tso disengagement pact.
पैंगोंग इलाके को खाली करने के 48 घंटे बाद दोनों देशों की सेना कमांडरों के बीच फिर बैटक होगी. बताया जा रहा है कि अब होनेवाली इस बैठक में देपसांग समेत अन्य इलाकों में डिसइंगेजमेंट को लेकर बातचीत होगी. उनका कहना है कि देपसांग मैदान या बल्ज इलाके के साथ गोगरा- हॉटस्प्रिंग्स और चार्डिंग निंगलंग नल्लाह ट्रैक जंक्शन जैसे इलाकों को लेकर सैन्य स्तर पर चर्चा होगी. देपसांग एक पुराना मुद्दा है. भारतीय सेना के पास उस क्षेत्र के बड़े हिस्से में बीते 10-15 सालों से जाने का रास्ता भी नहीं है.
#IndiaChinaDisengagement #Ladakh #Depsang #OneindiaHindi