The disengagement process of the Indian and Chinese troops on both sides of Pangong lake has been completed, a source said on Friday.The two armies reached an agreement on disengagement at the North and South banks of Pangong lake that mandated both sides to cease forward deployment of troops in a "phased, coordinated and verifiable" manner. The pullback comes after a nine-month-long border standoff in eastern Ladakh.
लद्दाख में पैंगोंग लेक के दोनों छोरों से भारत और चीन की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. सूत्रों के अनुसार, भारत और चीन अब देपसांग, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा से सेनाओं के पीछे हटने को लेकर सीनियर कमांडर स्तर की शनिवार को होने वाली 10वें दौर की वार्ता में चर्चा करेंगे. पैंगोंग झील के दक्षिण में चुशूल के नजदीक मोल्डो में ये बैठक सुबह 10 बजे के करीब शुरू होगी. देखिए वीडियो
#IndiaChinaDisengagement #Pangong #Ladakh