Rohit Sharma oozed class with an aesthetically pleasing 161 on a challenging track, helping India seize the initiative with a solid opening day score of 300 for 6 against England in the second cricket Test in Chennai on Saturday. Ajinkya Rahane looked equally attractive during his knock of 67 off 149 balls and the two Mumbaikars added 162 runs for the fourth wicket, making it worth the effort for the 15,000 who flocked the Chepauk as Indian cricket welcomed its fans back in the stadium amid the COVID-19 pandemic.
चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. और मैच का पहला दिन खत्म हो गया है. भारत ने छह विकेट गंवाकर 300 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर रिषभ पन्त और अक्षर पटेल मौजूद हैं. रिषभ पंत नाबाद 33 रन और अक्षर पटेल नाबाद 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. इंग्लैंड के लिए दूसरा टेस्ट खेल रहे ओली स्टोन ने भारत को पहला झटका दिया. शुभमन गिल बिना खाता खोले ओली स्टोन की गेंद पर LBW होकर वापस लौटे. पहला विकेट गिरने के बाद रोहित ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को संभाला. 47 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से रोहित ने अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. 21 रन के स्कोर पर पुजारा को जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच करा भारत को दूसरा झटका दिया.
#TeamIndia #RohitSharma #Chennai