शाजापुर। राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन की जिला इकाई द्वारा समीपस्थ ग्राम मूलीखेड़ा व सांप खेड़ा स्थित महादेव मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। साथ ही मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा महादेव का रुद्राभिषेक भी किया गया। इस दौरान मंदिर परिस में पौधरोपण भी किया गया। आयोजन में जिलाध्य्क्ष जगदीश चंद्रवंशी, अनिल बंजारा, राजकुमार सेन, संतोष पाटीदार, मुकेश केवट, हुकमसिंह ठाकुर, नितिन सौराष्ट्रीय, दीपक केवट आदि उपस्थित थे।