The festival of Basant Panchami is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha in Magh month. This year, Basant Panchami will be celebrated on 16 February. It is said that spring comes from this day itself. Along with this, there was also the obeisance of Mother Saraswati on this day. This day is very special for students, art, music, etc. Yellow color also has special significance on Basant Panchami. Basant Panchami day is considered to be very good for beginning of learning or any auspicious task.
माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल बसंत पंचमी 16 फरवरी को मनाई जाएगी। कहा जाता है कि इस दिन से ही बसंत ऋतु का आगमन होता है। इसके साथ ही इस दिन ही मां सरस्वती की उपत्ति भी हुई थी। यह दिन छात्रों, कला, संगीत आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बेहद खास होता है। बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का भी विशेष महत्व होता है। बसंत पंचमी का दिन विद्या आरंभ या किसी भी शुभ कार्य के लिए बेहद उत्तम माना जाता है।
#BasantPanchami2021