शाजापुर। धर्मस्व एवं संस्कृति व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर सोमवार को शाजापुर आई। यहां उन्होंने लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही मां राजराजेश्वरी मंदिर में पूजन अर्चन किया। उन्होंने शंख बजाकर गुप्त नवरात्रि में मां राजराजेश्वरी की आराधना की। मंत्री को शंख बजाते देख मौजूद लोग चकित रह गए। मां की पूजन करने के साथ मंत्री ठाकुर ने कन्या पूजन भी किया। उन्होंने बालिकाओं को तिलक लगाकर उनके पैर पूजन किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह नवाचार किया गया है। किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में सबसे पहले कन्या पूजन करने के बाद ही आयोजन की शुरुआत की जाती है।