किचड़ से लतपथ गड्डों वाली सड़क को बनवाने गांव वासियो ने छेड़ा आंदोलन, रास्ता किया बंद

Bulletin 2021-02-15

Views 10

गांव के आम रोड से के. जी. डेवलपर्स कर रहा भारी वाहनों से रेत का परिवहन। अनूपपुर जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर में स्तिथ ग्राम सीतापुर मार्ग कीचड़ से लटपथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है ग्रामवासियों का आरोप है की गांव जाने वाली रास्ते को रेत खदान ठेकेदार द्वारा भारी वहन से रेत का परिवहन करने के कारण मार्ग को पुरी तरीके से नष्ट कर दिया गया है उनका कहना है की रास्ता ग्राम वासियो के लिए मुख्य मार्ग जिसे रेत का परिवहन के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है आज ग्रामवासियो ने सीतापुर जाने वाली ग्राम सड़क में बैठ कर रास्ता रोक और रेत का परिवहन करने वाले वाहनों को भी रोक उनका कहना जब तक सड़क का निर्माण कार्य आरंभ नही हो गया तब तक वह रास्ता रोक रहेंगें। ग्रामवसीयो ने पहले भी सड़क निर्माण के लिए आवाज उठाई थी विधानसभा चुनाव में सड़क नही तो बोट नही तब नारो के साथ आंदोलन भी छेड़ा था लगातार रेत्त के परिवहन से मार्ग किचड़ से लटपट हो चुका है गांव में यदी कोई बीमार पड़ जाए तो एम्बुलेंस जाना भी मुश्किल है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS