Reigning Allan Border medalist Steve Smith has enjoyed a fruitful return to domestic one-day cricket, scoring a century against Victoria in the opening fixture of the Marsh Cup as the Blues cruised to an easy win.The former Australian skipper's play was on full display at North Sydney Oval as he played a composed innings of 127 runs off 124 balls before being dismissed in the penultimate over of the first innings, thanks to a brilliant catch from Matthew Short.
आईपीएल से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने स्टीव स्मिथ को निकाल दिया है. स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे. पर नीलामी से पहले ही उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया. अब 18 फरवरी को नीलामी होने वाली है. उससे पहले ही स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर सभी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. स्टीव स्मिथ ने मार्श कप के पहले ही मुकाबले में तेज तर्रार शतक लगाया है. और नीलामी से पहले जता दिया है कि फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए तैयार रहें. मार्श कप के पहले मैच में न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ विस्फोटक तेवर में नजर आए. पिच पर उतरते ही उन्होंने अपने इरादे तो जताए ही साथ ही अपने इरादों को पंख भी लगाए. स्मिथ ने सिर्फ 124 गेंदों का सामना करते हुए 127 रन बनाए
#SteveSmith #MarshCup #NewSouthWales