माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल 10 फरवरी, रविवार को बसंत पंचमी पड़ रही है, इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन संगीतकार, लेखक, गायक व विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की विशेष रुप से पूजा की जाती है। सभी कलाकारो द्वारा इस दिन देवी से आशीवाद प्राप्त करने के लिए उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। विद्यार्थी भी इस दिन ज्ञान बढ़ाने और बुद्धि प्राप्त करने के लिए मां सरस्वती की पूजा करते हैं। लेकिन पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार यदि बसंत पंचमी के दिन राशि अनुसार पूजा की जाए तो उसका फल शीघ्र मिलता है
#BasantPanchami2021 #VasantPanchami2021MantraJaap