Rescue operation continues on a war-footing in Uttarakhand's devastated Chamoli after the February 7 flood. Three bodies have been recovered from the disaster-hit Tapovan tunnel in Uttarakhand on Monday. At the time of the floods in the Rishiganga Valley, people were working in this tunnel of the 520 MW Tapovan-Vishnugad Hydroelectric Project of NTPC. Meanwhile, a big statement from the director of NTPC has come out.
उत्तराखंड के आपदाग्रस्त चमोली में 7 फरवरी को आई बाढ़ के बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. वंही उत्तराखंड की आपदा प्रभावित तपोवन सुरंग से सोमवार को तीन शव और बरामद किए गए हैं. ऋषिगंगा घाटी में आई बाढ़ के समय एनटीपीसी की 520 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की इस सुरंग में लोग कार्य कर रहे थे. इस बीच एनटीपीसी के डायरेक्टर का बड़ा बयान सामने आया है
#UttarakhandGlacierBurst #RescueOperation #NTPCDirector