Cricketer Jayant Yadav tied the knot with his long-term girlfriend Disha Chawla. The 31 year old shared the news on Instagram and posted a picture of the ceremony with the caption Better together. Jayant, who made his international Test debut against England in 2016, has featured for India in four Tests and one ODI.
हाल ही के दिनों में कई भारतीय क्रिकेटर्स शादी के बंधंन में बंधे। युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, विजय शंकर ने पिछले कुछ महीनों में शादी की। अब इसमें जयंत यादव भी शामिल हो गए हैं। जयंत यादव ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड दिशा चावला से शादी की है। उनकी शादी की खबर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दी थी। चहल ने सोशल मीडिया पर जयंत और दिशा की शादी समारोह की एक तस्वीर साझा की।
#JayantYadav #JayantYadavWedding #YuzvendraChahal