शाजापुर। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को उत्कृष्ट स्कूल शाजापुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , नेहरू युवा केंद्र का भी विशेष सहयोग है। न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने मौजूद लोगों को संबोधित किया और यातायात जागरूकता संबंधी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई है। जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न विभाग और संस्थानों के माध्यम से लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम भी इसी के लिए किया गया था। जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों को नियमों का पालन करने और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य केके अवस्थी सहित पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।