भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा से कार्य करते रहना चाहिये

Bulletin 2021-02-18

Views 23

शाजापुर। व्यक्ति के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं पर उसे जहां भगवान के प्रति अपनी जो अटूट श्रद्धा है वहां कभी टूटने नहीं देना चाहिए अगर यहां श्रद्धा और भगवान के प्रति अपना विश्वास अगर व्यक्तिगत टूट गया तो वहां जीवन भर नरक के भोग के के साथ-साथ उसका जीवन असफल होता नजर रहेगा इसलिए श्रद्धा व विश्वास के साथ हमेशा अच्छे कार्य करें और मंदिर प्रतिदिन जाए और भगवान के दर्शन प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाएं उक्त बातें ग्राम ईचावाड़ा में यादव परिवार द्वारा चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठा दिन पंडित मनोहर नागर ने व्यक्त किए जहां कथावाचक नागर ने कहा कि अपने पिछले कर्म के अनुरूप ही इस जीवन में व्यक्ति के कार्य होते हैं वही हमें सुबह उठने से पहले धरती माता को प्रणाम करना चाहिए तो वही मंदिर प्रतिदिन जाकर भगवान का दर्शन कर माता पिता की सेवा करना चाहिए जिससे कि इस जन्म का सांसद अगले जन्म में भी वह अपने जीवन में भी हमेशा उच्च विचार के साथ उसे जीने के लिए कार्य सदुपयोग के साथ होते रहे वही कथा में मुख्य यजमान राधेश्याम यादव ने श्रीमद् भागवत कथा की महाआरती की गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS