शाजापुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज भोपाल के मिन्टो हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत प्रदेश के हितग्राहियों को वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ऋण वितरण किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट व दूरदर्शन पर किया गया था। शाजापुर जिले में भी समस्त जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में इस कार्यक्रम को देखा गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत जिले में इस कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत शाजापुर में 12 हितग्राहियों, शुजालपुर में 3 हितग्राहियों, कालापीपल में 19 हितग्राहियों तथा मोमन बडोदिया में 27 हितग्राहियों को ऋण वितरण किया गया। योजना अंतर्गत जिले में कुल 2051 प्रकरण स्वीकृत व 1505 प्रकरणों को जिले की विभिन्न बैंकों द्वारा वितरित किया जा चुका है।