सड़क हादसे के बाद शारदा नदी में डूबे अमेठी निवासी सिपाही का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उसकी तलाश में 50 से ज्यादा गोताखोर लगाए गए हैं। सीतापुर से पीएसी भी बुलाई गई है। ड्रोन कैमरे और पानी में कांटे डालकर भी तलाश कराई जा रही है। सीओ और कोतवाल मौके पर डटे हुए हैं। एसपी और एएसपी भी बार बार मौका मुआयना कर रहे हैं। लापता सिपाही की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगाई गई।