The auction for IPL 2021 took place in Chennai on Thursday where eight franchises with deep pockets competed with each other to purchase the players of their choosing. South African all-rounder Chris Morris went on to become the most expensive player in the history of Indian Premier League (IPL) after he was bought by Rajasthan Royals for Rs 16.25 crore.
अब तक के आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का खिताब भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम था, युवराज सिंह को आईपीएल 2015 में 16 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड टूट गया है. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों को सबसे अधिक रकम खर्च करके खरीदा गया है, क्रिस मॉरिस को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है।
#IPL2021Auction #ChrisMorris #GlennMaxwell