Guess who was super excited to see her daughter at the IPL 2021 auction? None other than Juhi Chawla. The Bollywood actress who is co-owner of the Kolkata Knight Riders, cheered for her daughter Jahnavi Mehta and Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan at the IPL auction in Chennai. She posted a picture of the two from the auction on social media.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के लिए हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजी टीमें चेन्नई में जमा हुई। इस नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सह मालिक शाहरुख खान और जूही चावला शामिल नहीं हो पाए। उनकी जगह बच्चों ने इस मिनी ऑक्शन में हिस्सा लिया। शाहरुख की जगह बेटे आर्यन और जूही की बेटी जान्हवी मेहता टीम टेबल पर मौजूद थी.
#AryanKhan #IPLAuction2021 #JahnaviMehta