Kolkata Knight Riders have acquired Shakib al Hasan for 3.2 crore, then adding Karun Nair, Harbhajan Singh, Sheldon Jackson, Pawan Negi, Venkatesh Iyer and Vaibhav Arora to their squad. There were 17 players on KKR’s roster ahead of the auction. KKR have retained most of their key players like Eoin Morgan, Pat Cummins and Shubman Gill, etc, while they have released Tom Banton, Chris Green, Siddesh Lad, Nikhil Naik, M Siddarth.
आईपीएल की नीलामी खत्म हो चुकी है. चेन्नई में आयोजित नीलामी में आठों फ्रेंचाइजी ने जमकर हिस्सा लिया और कुछ बड़ी बोलियाँ भी लगाई. नीलामी में दो बार की चैंपियन केकेआर टीम ने भी कुछ बढ़िया खरीददारी की है. साथ ही युवा खिलाड़ियों पर भी केकेआर ने दांव लगाया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदा. उनकी टीम की सबसे बड़ी खरीद बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन साबित हुए, जिनको केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा. शाकिब प्रतिबंध के बाद हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लौटे हैं और शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल फिर जीता है. शाकिब अल हसन इससे पहले भी केकेआर की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
#KKR #IPLAuction #EoinMorgan