Fuel prices rose for the 12th consecutive day across the country making a big hole in the common commuters’ pocket. Delhi saw an increase of 39 paise and is being sold at Rs 90.58 per litre while diesel prices were hiked by 37 paise and costs Rs 80.97 per litre.
पूरे देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों ने सभी को परेशान कर रखा है. इस बीच लगातार 12 दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल के दाम आज नहीं बढ़ाए गए हैं. जिससे जनता ने थोड़ी राहत की सांस ली है. दिल्ली में आज पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 80.97 प्रति लीटर मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन के बाद थमी है. जिससे जनता को थोड़ी राहत मिली है.
#India #Delhi #Bhopal #Lucknow #Patna #FuelPrices #Diesel