Prithvi Shaw's blistering unbeaten 105 after an impressive show by the bowlers set up Mumbai's seven wicket win over Delhi in an Elite Group D game in Jaipur on Sunday as the domestic giants began their Vijay Hazare Trophy campaign on a winning note. Mumbai bowlers led by experienced pacer Dhawal Kulkarni (3/35) restricted Delhi to 211/7 despite a valiant unbeaten 106 off 145 balls by Himmat Singh and then cantered to the target in 31.5 overs as Prithvi tore into the Delhi attack.
पृथ्वी शॉ ने शतक लगा दिया है. पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के खिलाफ कमाल की पारी खेली है. पृथ्वी शॉ ने 105 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. पृथ्वी शॉ ने इस पारी की बदौलत अपने सभी आलोचकों का मूंह बंद कर दिया है. मुंबई को दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में जीत के लिए 212 रन का आसान लक्ष्य मिला था. दिल्ली ने इस मैच में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 211 रन बनाए थे. मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को 31.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 216 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया. मुंबई की जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा. पृथ्वी शॉ ने काफी धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों पर नाबाद 105 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाते हुए पवेलियन लौटे.
#PrithviShaw #SuryakumarYadav #Mumbai