Prithvi Shaw hits 4th Century in Vijay Hazare Trophy against Karnataka| वनइंडिया हिंदी

Views 60



Mumbai opener Prithvi Shaw continued his terrific form with the bat in the ongoing Vijay Hazare Trophy 2021, slamming 165 off just 122 balls against Karnataka in the semi-final of the Vijay Hazare Trophy 2021. This was Shaw’s fourth 100 plus score in the competition after clobbering 105 * and 227* in the league stages and then 185* in just 123 balls in the quarter-finals against Saurashtra. His 105 had come off just 89 balls against Delhi in Mumbai’s opening game, while his 227*, his maiden List A double hundred, and now the highest score in Vijay Hazare Trophy history came against Puducherry.

टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की विस्फोटक बल्लेबाजी जारी है. विजय हजारे ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने चौथा शतक लगा दिया है. कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं. सेमीफाइनल में पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाजी ने कर्नाटक के गेंदबाजों ने कमर तोड़ दी. शॉ ने इस मुकाबले में अपने शतक के लिए सिर्फ 79 गेंदें खेलीं और इस दौरान 12 चौके और 3 छक्‍के जड़े. आगे फिर बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ ने 122 गेंदों का सामना करते हुए 165 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 17 चौके और सात छक्के लगाए. गौर हो, पृथ्वी शॉ को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया से निकाल दिया गया था, लेकिन उन्‍होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने तूफानी प्रदर्शन से एक बार फिर टीम इंडिया के लिए दावेदारी ठोक दी है.

#PrithviShaw #Karnataka #Mumbai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS