अयोध्या दिल्ली नारी पर जघन्य अपराध के आरोपी की अयोध्या के संत ने मांगी फांसी।लव जिहाद के नाम पर हिंदू युवती की मुस्लिम युवक द्वारा हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या किए जाने से खफा अयोध्या के संत परमहंस ने केंद्र सरकार से 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की मांग की है कार्यवाही में संत परमहंस ने आरोपी के फांसी की मांग किया है ताकि लव जिहाद जैसी घटना को रोका जा सके। लव जिहाद आतंकवाद से भी जघन्य अपराध,संत परमहंस ने बताया जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो कोई भी मुस्लिम धर्मगुरु आरोपी मुस्लिम को इस्लाम धर्म से खारिज करने का फतवा जारी करने से बचता है और जब किसी मुस्लिम महिला पर कोई बात होती है तो तमाम तरह की बातें होती हैं।