शाहजहांपुर जिले के थाना काँट पर वृद्ध महिला फहीमन पत्नी मो0 हनीफ निवासी ग्राम सेरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहाँपुर ने थाना उपस्थित आकर अपने दामाद शेर मोहम्मद पुत्र मुनव्वर अली निवासी ग्राम भंडेरी थाना कांट जिला शाहजहांपुर द्वारा सोने की दो चूड़ी व पायजैव रख लेने तथा मांगने पर गाली गलौच कर धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी व फूट फूट कर रोने लगी। जिस पर थाना काँट पुलिस द्वारा वृद्ध महिला को आश्वासन देते हुए शांत कराया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए वृद्ध महिला के दामाद शेर मोहम्मद उपरोक्त को थाना परबुलाया तथा वार्ता कर आवेदिका के जेवर दो सोने के कंगन व एक जोड़ी पाजैव विपक्षी शेर मोहम्मद से आवेदिका को दिलाये गये। वृद्ध महिला द्वारा अपने जेवर पहचान कर प्राप्त किये गये तथा पुलिस टीम को ढेरों आशीर्वाद व धन्यवाद किया गया ।