Team India's opening batsman Rohit Sharma has said that the finals of the World Test Championship (WTC) is too far ahead, and the side is just focusing on following the right process. India and England will be locking horns in the all-important third Test match at Ahmedabad's Motera Stadium on Wednesday.
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार (24 फरवरी) से अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है। पिंक बॉल से डे-नाइट प्रारूप में खेले जाने वाले इस तीसरे टेस्ट मैच के लिये दोनों टीमें इस समय अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और अभ्यास कर रही हैं।
#RohitSharma #WorldTestChampionship #IndVSEng