शाजापुर। हितग्राहियों को लोन नहीं देने के मामले को लेकर सोमवार को टंकी चौराहा स्थित एसबीआई बैंक की मगरिया शाखा में कार्यवाही करने के लिए तहसीलदार और नगरपालिका की टीम पहुंची थी। टीम बैंक को सील करना चाहती थी किंतु बैंक अफसरों के सामने उनकी एक नहीं चली। जिसके चलते नगरपालिका की टीम द्वारा बैंक बिल्डिंग की नकती की गई। नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित का कहना है कि बिल्डिंग निर्माण और बिल्डिंग में बैंक संचालन में कई नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसे लेकर नोटिस जारी किए जाएंगे साथ ही नियम विरुद्ध किए गए निर्माण को ढहाया भी जाएगा। देखना अब यह है कि नगर पालिका नोटिस जारी करने के बाद बिल्डिंग के खिलाफ वाकई में कार्रवाई करती है या फिर सिर्फ बैंक प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए बिल्डिंग की नपती की गई है।