सीएमओ कार्यालय का लिपिक 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
#Cmo office ka #Lipik #Riswat lete hua giraftar
आजमगढ़ सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर लगाग के लाख दावे किये जाये लेकिन घूसखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक व्यक्ति की शिकायत पर सोमवार को गोरखपुर विजलेंस की टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक को नर्सिंग होम के नवीनीकरण के नाम पर पांच हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रिश्वतखोर बाबू की गिरफ्तारी के बाद कार्यलय के अन्य कर्मचारी उसके समर्थन में खड़े हो गये। बहरहाल विजलेंस टीम बाबू को किसी तरह कोतवाली ले आयी और विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद अपने साथ ले गयी।