एसीबी ने कनिष्ठ लिपिक को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, इस पर कोरोना क्या बोल रहा है ,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

Patrika 2020-06-04

Views 102


जयपुर. शहर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को जीपीएफ विभाग में पदस्थापित कनिष्ठ लिपिक को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी पृथ्वीराज मीणा के निर्देशन में पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह महरिया के नेतृत्व में गठित एसीबी टीम ने की। एएसपी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रघुवीर सिंह है। उसके खिलाफ एक व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी।
जिसमें बताया कि उसने जीपीएफ का बिल पास करवाने के आवेदन किया था। इस बिल को पास करने की एवज में वहां पदस्थापित कनिष्ठ लिपिक आरोपी रघुवीर सिंह ने ढाई हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। तब शिकायतकर्ता से रघुवीर सिंह ने रिश्वत के रुप में 500 रुपए पहले ले लिए। शेष दो हजार रुपए गुरुवार को देना तय हुआ।
इस दौरान शिकायत का सत्यापन होने पर एसीबी ने ट्रेप रचा। गुरुवार को शिकायतकर्ता को आरोपी रघुवीर सिंह ने सांगानेर में नगर निगम कार्यालय के पास बुलवाया। जहां रिश्वत की रकम लेकर नोटों को जेब में रख लिया। तभी ईशारा मिलने पर वहां सादावर्दी में मौजूद एसीबी टीम ने आरोपी रघुवीर सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS