मिशन शक्ति के तहत "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" का कार्यक्रम

Patrika 2021-02-22

Views 13

मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम में बेटियां किसी से कम नही है। उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव न करे।जिले नाम गौरी मिश्रा के नाम सभी जाना जाएगा। मेला रामनगरिया संस्कृतिक पाण्डल में मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने किया। जिसमें जिलाधिकारी ने कहां कि बेटियां किसी से कम नही है। बेटों से हर काम मे आगे है। जिसका जीता जागता उदाहरण है कि मोहम्दाबाद के गांव कथारिया कांड में आंजली ने जो काम करके दिखा है। उसके साहस को सब नमन करते हैं।अंजली अपने साहस का परिचय न देती तो जिले की बहुत बड़ी बदनामी होती और सभी लोग मारे जाते। आज हम लोग जीवित है। तो आंजली की बजह से है। गौरी मिश्रा ने जो मिशाल कायम की है।उससे ज़िले का नाम रौशन हुआ है। आने वाले समय मे जिला गौरी मिश्रा के नाम से जाना जाएगा। बेटियों के साथ भेद भाव न करे।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि बेटियां जब जन्म लेती है तो लड़को से ज्यादा माता बहिने परेशान हो जाती है। माँ बहन कहती है कि बेटी हुई है बेटा होता तो सही होता । जब बेटी व्याह कर ससुराल जाती है तो माँ बहन ही कहती है कि दहेज कम लेकर आई है। इस लिए हमे अपनी सोच को बदलना होगा। हमारे जिले की कई बेटियां जिले का नाम रोशन कर रही है। बेटा बेटियों में अंतर नही समझना चाहिए। गौरी मिश्रा ने जिले का ही नही पदेश का गौरव बढ़ाया है। हरदोई जिले की अनाहिता द्विवेदी ने नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया है। सीपी बिद्या निकेतन , नारायण आर्य कन्या पाठ शाला इंटर कालेज ,सिटी गर्ल्स इंटर कालेज, जुनियर हाई स्कूल इमादपुर सोमबंसी की निशा गौतम ने गीत प्रस्तु किया है। कार्य कर्म प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सांसद ने सम्मानित किया

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS