शाजापुर। जिले में फसलों को जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाने के मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति यह है कि जानवरों से फसलों की सुरक्षा की खातिर किसानों को खेतों में डेरा डालना पड़ रहा है। वन विभाग और कृषि विभाग को भी इस समस्या के बारे में किसानों द्वारा शिकायतें की जा रही है। जिस पर विभागों के अधिकारियों द्वारा किसानों को उचित सलाह भी दी जा रही है। जिले में नीलगाय हिरण आदि की संख्या ज्यादा है ।जो खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों का कहना है कि तमाम सतर्कता और चौकीदारी के बावजूद जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा देते हैं।