तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से फसलों को नुकसान, किसानों के हाल बेहाल

Bulletin 2020-05-07

Views 6

गोण्डा- बिगड़ते मौसम के मिजाज से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस समय किसान रात दिन की मेहनत करके अपने अनाज का एक एक दाना सहेजने में जी जान से जुटा हुआ है।वही भगवान इन्द्रदेव के कोप से इन किसान की फसलों के साथ साथ जानवरों के लिये तैयार किया गया भूसा को भी नुकसान हुआ है। अभी लगभग साठ प्रतिशत किसान अपने खेतों में गेहूँ की फसल की कटाई मड़ाई करते हुए देखे जा रहे है।वही आये दिन बेमौसम के तेज आँधी,पानी की बरसात का दंश भी झेल रहे है। परसपुर निवासी अमित मिश्रा ने बताया कि हम किसान सर्वप्रथम खेतो से अनाज तैयार करके घरो को लाते है ततपश्चात जानवरों के चारे के लिये भूसे को सुरक्षित करते है। ताकि साल भर जानवरों को चारे की किल्लत न हो।पर अबकी बार तो हर दूसरे तीसरे दिन आँधी, व बारिश होने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS