शाजापुर। दुपाड़ा रोड पर सोमवार देर रात बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बलवान पिता श्यामलाल उम्र 25 वर्ष और सुरेश पिता भागीरथ उम्र 22 साल घायल हो गए। हादसा दुपाड़ा के पास हुआ। घायल ग्राम दुपाड़ा के निवासी हैं। घटना की सूचना लगते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। 108 एंबुलेंस पीएमटी जितेंद्र देवतवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को प्राथमिक उपचार भी दिया गया।