Wipro founder and philanthropist Azim Premji has urged Finance Minister Nirmala Sitharaman to engage the private sector and speed up the country’s Covid-19 vaccination effort. He said involving the private sector may help the country cover 50 crore vaccinations against Covid in just two months.
सरकार ने जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का टारगेट रखा है. इसके लिए हमें रोज 20 लाख से ज्यादा लोगों को टीका देने की जरूरत है. लेकिन सरकरी मशीनरी रोज चार लाख से कम लोगों को टीका दे पा रही है. तो उपाय क्या है? इसका उपाय सुझाया देश के दिग्गज उद्योगपति और विप्रो कंपनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने.
#AzimPremji #CovidVaccination #AnandMahindra #OneindiaHindi