Gautam Gambhir feels India will not get so much home advantage in Motera| Oneindia Sports

Views 101



Just one day to go for the third Test between India and England at the Motera stadium in Ahmedabad and fans have started to contemplate what the team's combination could be. Many believe that the Indian team will go for three seamers since it is a day-night contest. Though Gautam Gambir is also of the same opinion, he doesn't feel Umesh Yadav will get the nod in the XI. The Indian team fielded three spinners and two pacers in the second Test at Chennai but could be forced to change the team combination because of the nature of the match.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से मैच शुरू होने जा रहा है. चार मैचों की टेस्ट सीरिज का ये तीसरा मुकाबला है. मोटेरा स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. और पहली बार इस स्टेडियम में कोई अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यहाँ की पिच अनजान है. किसी को भी नहीं पता कि कैसी पिच बिहेव करने वाली है? इस पर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने कहा है कि यह मैच दोनों टीमों के लिए एक जैसा होगा. भारत और इंग्लैंड की टीमें यहां बराबरी पर उतरेंगी. गंभीर बोले, "यह एक नया स्टेडियम है, एक नई विकेट और यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है. इसलिए यह कोई नहीं जानता है कि गेंद किस तरह से हरकत करेगी, सीम होगी या बाउंस. साथ ही यह दोनों टीमों के लिए भी नई जगह है, इसी वजह से दोनों टीमें यहां बराबरी से शुरूआत करेगी."


#TeamIndia #INDvsENG #Motera

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS