Motera Stadium renamed as Narendra Modi Stadium before Pink Ball test| वनइंडिया हिंदी

Views 59

President Ram Nath Kovind inaugurated the newly revamped Motera cricket stadium in Ahmedabad, which has been renamed the Narendra Modi Stadium, on Wednesday. The ground, which was earlier named the Sardar Patel Stadium, and more popularly known as the Motera stadium, has been renamed after the Prime Minister, who was also formerly a president of the Gujarat Cricket Association. Home Minister Amit Shah and Sports Minister Kiren Rijiju, along with the Board of Control for Cricket in India (BCCI) secretary Jay Shah, were also present at the event.


मोटेरा स्टेडियम, अब से इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम हो गया है. तीसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले ही मोटेरा स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर इस स्टेडियम को रखा गया है. इस बात का एलान खुद बीसीसीआई ने भी किया है. हालाँकि, इससे पहले मोटेरा स्टेडियम को सरदार पटेल के नाम से भी जाना जा रहा था और उन्हीं के नाम पर रखा जाना था. पर पिंक बॉल टेस्ट से कुछ घंटे पहले जब इनौगुरेश्न हुआ. तो नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया. क्रिकेट फैन्स को हैरानी भी हुई. क्योंकि किसी ने सोचा नहीं था कि अचानक से नाम बदल दिया जाएगा. बहरहाल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें एक लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं.

#INDvsENG #MoteraStadium #NarendraModi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS