Tejas Aircraft में लगेगा स्वदेशी 'Uttam' Radar, एक साथ 100 Target पर रहेगी नजर | वनइंडिया हिंदी

Views 193

Keeping in line with the Indian government's push for indigenous components in defence equipment, about 51 per cent of the new LCA Tejas fighters to be inducted into the Indian Air Force (IAF) would have the locally-developed Uttam radars. The Uttam radars will be replacing Israeli radars that are there in the first batch of these aircraft.


वायुसेना का मल्टीरोल कॉम्बैट हल्के फाइटर जेट तेजस अब और ज्यादा ताकतवर होगा। इसमें इजरायली राडार को हटाकर स्वदेशी ‘उत्तम’ राडार लगाया जा रहा है। अब देश को इजरायली राडार खरीदने नहीं पड़ेंगे। स्वदेशी राडार से ही देश के लड़ाकू विमानों को अपग्रेड किया जाएगा। बता दें कि उत्तम राडार इतना ताकतवर है कि वह एक साथ 100 टारगेट्स पर नजर रख सकेगा। भारतीय वायुसेना में शामिल होने जा रहे 123 तेजस फाइटर जेट्स में से 51 फीसदी विमानों में उत्तम एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैंड ऐरे राडार लगाया जाएगा।

#Tejas #IndigenousUttamRadar #IndianAirForce #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS