लखीमपुर खीरी। आज राजकीय मेडिकल कालेज लखीमपुर खीरी के भवन निर्माण के लिए टेंडर पड़ गए । जिला अस्पताल परिसर में पांच मंजिला अस्पताल बनेगा। तीन बिल्डिंग छोड़ कर बाकी सारे पुराने निर्माण ध्वस्त होंगे। अंडरग्राउंड पार्किंग बनेगी। शिक्षण के लिए भवन सैदापुर, देवकली में बनेंगे। दोनों भवन 271 करोड़ में बनेंगे। सांसद अजय टेनी ने बताया कि 2019 के चुनाव घोषणापत्र में 75 मेडिकल कालेज खोलने का वादा था। इसी के तहत पहले चरण में लखीमपुर खीरी में मेडिकल कालेज खुल रहा है। आज सांसद, सीएमओ, सीएमएस, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी ( निर्माण एजेंसी) आदि ने स्थल का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा पीपीपी मोड में टीबी अस्पताल के पास 57 लाख रुपये का भारत सरकार डायलिसिस सेंटर भी खोल रही है।